ENG vs PAK: इंग्लैंड से सीरीज जीतने के लिए PCB का बड़ा ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 24 अक्टूबर (गुरुवार) को रावलपिंडी में शुरू होगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और पाकिस्तान की कोशिश घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने की होगी.
Pakistan Playing-11 for 3rd Test vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 24 अक्टूबर (गुरुवार) को रावलपिंडी में शुरू होगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की. अब शान मसूद की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. आइए देखते हैं पाकिस्तान द्वारा ऐलान की गई इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में किसे जगह मिली है.
PCB ने किया ऐलान
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. मेजबान टीम ने रावलपिंडी में होने वाले सीरीज डिसाइडर के लिए अपनी लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं किया है. शान मसूद की कप्तानी में खेले 7 टेस्ट मैचों में पहली बार पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. शान मसूद का यह बतौर कप्तान आठवां टेस्ट है.
पिछले टेस्ट में मिली जीत
मसूद एन्ड कंपनी ने पिछले सप्ताह मुल्तान में इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर 2021 के बाद से घरेलू मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने इससे पहले घरेलू मैदान पर 11 मैचों में एक भी टेस्ट नहीं जीता था और आखिरकार वे शर्मनाक क्रम को समाप्त करने में सफल रहे. साजिद खान और नोमान अली ने मिलकर सभी 20 विकेट झटके और स्पिन फ्रेंडली पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया.
उपकप्तान ने दिया बयान
मेजबान टीम रावलपिंडी में भी ऐसी ही परिस्थितियां दोहराने की कोशिश में है और पिच को सुखाने के लिए पंखे का इस्तेमाल हो रहा है. उपकप्तान सऊद शकील ने भी मंगलवार (22 अक्टूबर) को पुष्टि की कि पाकिस्तान इन प्रयासों के जरिए घरेलू फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, 'अगर आप मुल्तान और पिंडी के बीच अंतर देखें, तो वहां क्लाइमेट का अंतर है.'
दूसरे मैच की तरह ही रहेगी पिच
शकील ने कहा, 'रावलपिंडी की तुलना में मुल्तान गर्म और अधिक ह्यूमिड है. मुल्तान की तुलना में रावलपिंडी तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मददगार है और इसमें उछाल भी ज्यादा है. ग्राउंड्समैन उसी हिसाब से तैयारी करते हैं और मुझे लगता है कि इसी वजह से पिच में बदलाव होता है. लेकिन जिस तरह की पिच दिख रही है और दूसरे टेस्ट में हमें जो सफलता मिली है, हम उसी तरह की पिच की कोशिश करेंगे जो हमारे लिए अनुकूल हो और हमें यह गेम जीतने में मदद करे.'
तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11
सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान, (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर.