Year Ender 2024: 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, इस खूंखार भारतीय ने पूरे साल बरपाया कहर

Most Test Wickets in 2024: क्रिकेट के लिए 2024 एक रोमांचक साल साबित हुआ, जिसमें कई गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इस साल के सबसे सफल गेंदबाज बने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. आइए, टेस्ट क्रिकेट में इस साल अब तक हुए मैचों के आधार पर टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं.

शिवम उपाध्याय Dec 18, 2024, 13:46 PM IST
1/9

जसप्रीत बुमराह (भारत)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 62 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 12 मैचों में अब तक 294.4 ओवर फेंके, जिसमें उनकी इकॉनमी सिर्फ 2.99 रही. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 रहा. बुमराह की गेंदबाजी औसत 15.20 रही, जो उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है. उनके प्रदर्शन ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

2/9

गस एटकिंसन (इंग्लैंड)

छह फीट दो इंच लंबे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटकिंसन ने इस साल 52 विकेट चटकाए. उनकी इकॉनमी 3.76 और औसत 22.03 रही. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 रहा.

3/9

शोएब बशीर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के इस युवा ऑफ स्पिन गेंदबाज ने साल 2024 में 15 टेस्ट मैचों में 49 विकेट हासिल लिए हैं. उनकी इकॉनमी 3.75 और औसत 40.16 रही, जो काफी ज्यादा है.

4/9

मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हेनरी ने भी इस साल जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 48 विकेट चटकाए. उनका औसत 18.58 और इकॉनमी 3.28 थी.

5/9

प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जयसूर्या ने इस साल 48 विकेट लिए. उन्होंने 477 ओवर फेंके, लेकिन उनकी इकॉनमी 3.24 के साथ औसत थोड़ा अधिक 32.20 का रहा.

6/9

रविचंद्रन अश्विन (भारत)

ब्रिस्बेन में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस साल अब तक 11 टेस्ट मैचों में 47 विकेट झटके. उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/88 रहा और उनकी इकॉनमी 3.80 थी. उन्होंने टेस्ट मैचों में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस साल घरेलू धरती पर किए शानदार प्रदर्शन के साथ 11 टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी औसत 23.97 रही.

7/9

असिथा फर्नांडो (श्रीलंका)

श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने साल 2024 में 9 टेस्ट मैचों में 37 विकेट हासिल किए जिसमें 102 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने 24.48 की औसत के साथ विकेट लिए.

8/9

विलियम पीटर ओरुरके (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम पीटर ओ'रुरके ने साल 2024 में 10 मैचों में 24.80 की औसत के साथ 36 विकेट हासिल किए.

9/9

जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

जोश हेजलवुड टॉप-10 लिस्ट में दसवें स्थान पर जिन्होंने 7 मैचों में केवल 13.60 की औसत के साथ 35 विकेट हासिल किए. हेजलवुड के लिए यह साल चोटों से भी जूझता रहा, जिसके कारण उनके विकेट कम रह गए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link