`लेडी लक` मिलते ही बदल गई इन 5 क्रिकेटर्स की जिंदगी, शादी के बाद शानदार रहा करियर

टीम इंडिया (Team India) के कई ऐसा खिलाड़ी रहे हैं जिनकी जिंदगी में `लेडी लक` (Lady Luck) की कमी थी. शादी के बाद कई क्रिकेटर्स का इंटरनेशनल करियर बेहतर हो गया और कामयाबियों ने उनके कदम चूमें.

Jan 07, 2022, 15:45 PM IST
1/5

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 26 सितंबर, 2014 को राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) से शादी की थी, जिनसे वे बचपन से पसंद करते थे. शादी से रहले उनका बैटिंग एवरेज 39.88 का था लेकिन बाद में उनका ये एवरेज बढ़कर 48.52 का हो गया. वो टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान बने और उन्हें कई बार व्हाइट जर्सी में भारत की कप्तानी का मौका मिला और उन्हें इसमें कामयाबी भी मिली.

2/5

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 13 नवंबर 2011 को अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायणन (Prithi Narayanan) से शादी कर ली जिसके बाद वो लगातार करियर की ऊंचाइयां छूते रहे. आज वो अनिल कुंबले (419 विकेट) और कपिल देव (434  विकेट) के बाद अश्विन (430 विकेट) सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

3/5

एमएस धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) शादी से पहले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बने और टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में चैंपियन बने, हालांकि उनका करियर तब भी अच्छा चल रहा था, लेकिन 2010 में जब माही ने साक्षी रावत (Sakshi Rawat) के साथ सात फेरे लिए उनकी ग्लोबल सक्सेस में इजाफा हो गया. उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता, फिर 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया. वो यहीं नहीं रुके और भारत को टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा दिया. इस तरह वो सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए.

4/5

ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने साल 2011 में रोमी साहा (Romi Saha) से शादी कर ली थी. जिसके बाद उनके बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला. धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद साहा व्हाइट जर्सी में टीम इंडिया के रेग्युलर विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए. वो लगातार आईपीएल में भी कई टीमों की तरफ से अपना जलवा दिखाते रहे.

5/5

रोहित शर्मा

शादी से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय वनडे वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी. इस 'हिटमैन' ने  साल 2015 में रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से शादी कर ली. आज की तारीख में रोहित आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान बन चुके हैं, हाल ही में वो टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स कैप्टन बनाए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link