ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट मात दी. ये मैच सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गया. टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का एक सबसे चुनौतपूर्ण फॉर्मेट है. पांच दिन तक चलने वाला ये मुकाबला हर दिन खिलाड़ियों को कदम-कदम पर चैलेंज करता है. बल्लेबाजों की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में वही बल्लेबाज बेस्ट बनता है जो पिच पर टिक कर खेल सके. मौजूदा समय में चेतेश्वर पुजारा इस चीज के लिए बहुत मशहूर हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेली हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 01 Mar 2021-7:11 pm,
1/5

एलन बॉर्डर

एलन बॉर्डर (Allan Border) ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. इतना ही नहीं बॉर्डर दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. 1978 से 1994 के अपने 17 साल के करियर में बॉर्डर ने 27002 गेंदे खेलीं. बॉर्डर ने अपने करियर के 156 मैचों में 11,174 रन बनाए.

2/5

शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. चंद्रपॉल ने 1994 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2015 में क्रिकेट को अलविदा कहने तक उन्होंने 164 मैचों में 11,896 रन बनाए थे. चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 27,395 गेंदे खेली थीं.

3/5

जैक कैलिस

अब तक के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (Jacques Kallis) दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं और 250 विकेट भी लिए हैं. कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 28,903 गेंदों का सामना किया था. कैलिस ने अपने करियर के 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन बनाए थे.

4/5

सचिन तेंदुलकर

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 29,437 गेंदे टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं. सचिन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में कोई भी बल्लेबाज सचिन से ज्यादा रन नहीं बना पाया है.

5/5

राहुल द्रविड़

क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता था. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा गेंदे खेली हैं. उन्होंने 16 साल के अपने टेस्ट करियर में 31,258 गेंदे खेली थीं. इस दौरान द्रविड़ के बल्ले से 13,288 रन भी निकले थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link