बेहद दिलचस्प है AB de Villiers की लव स्टोरी, Taj Mahal के सामने किया था Girlfriend को प्रपोज
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के स्टार प्लेयर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 19 नवंबर की सुबह सभी को चौंकाते हुए अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट को वो पहले ही अलविदा कह चुके थे, लेकिन अब वो आईपीएल (IPL) और दुनिया की किसी भी टी20 लीग में नहीं खेलेंगे. वो `जेंटलमैन गेम` के अलावा इश्क की पिच पर भी बेहद कामयाब रहे हैं. आइये आज हम आपको उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बता रहे है.
बेहद क्यूट हैं डेनियल
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की वाइफ डेनियल स्वार्ट (Danielle Swart) की बेहद क्यूट हैं क्रिकेट फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं.
दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल स्वार्ट (Danielle Swart) के साथ 5 साल तक डेटिंग की. इस दौरान ये दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए.
ताजमहल के सामने किया प्रपोज
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2012 में आगरा (Agra) के ताजमहल (Taj Mahal) के सामने अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल स्वार्ट (Danielle Swart) फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया. ये कपल उस वक्त आईपीएल टूर्नामेंट की वजह से भारत में ही मौजूद था.
रॉयल अंदाज में हुई शादी
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और डेनियल स्वार्ट (Danielle Swart) ने 30 मार्च 2013 को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बेला-बेला (Bela-Bela) शहर में रॉयल अंदाज में शादी की थी.
रिटायरमेंट के बाद फैमिली को देंगे वक्त
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और डेनियल स्वार्ट (Danielle Swart) आज बेहद खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. रिटारमेंट के बाद 'मिस्टर 360 डिग्री' अपनी वाइफ 2 बेटों और 1 बेटी के साथ फुर्सत के पल बिताएंगे.