PHOTOS: बचपन की दोस्त से हुआ Ajinkya Rahane को प्यार, शादी के बाद चमक गई किस्मत
भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मेलबर्न (Melbourne) में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) जीतकर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. रहाणे का अंतरराष्ट्रीय करियर की तरह उनकी प्रेम कहानी भी बेहद खास है. वो अकसर अपनी कामयाब मैरिज लाइफ के लिए अपनी पत्नी राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) का शुक्रिया अदा करते है. आज हम आपको उनकी दिलचस्प लव स्टोरी (Love Story) के बारे में बता रहें हैं.
6 साल पहले हुई शादी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 26 सितंबर, 2014 को राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) से शादी की थी, जिनसे वे बचपन से प्यार करते थे.
पड़ोसी थे रहाणे और राधिका
राधिका बचपन में मुंबई (Mumbai) के मुलुंड में रहाणे के पड़ोस में ही रहती थीं. इसी दौरान वे पहले दोस्त बने और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया.
लव कम अरेंज मैरिज
राधिका का परिवार मूल रूप से पुणे (Pune) का रहने वाला है. दोनों ने शादी करने के लिए परिवारों की सहमति लेने के बाद अरेंज मैरिज की थी.
रहाणे की खास दोस्त राधिका
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शादी से पहले अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर भी राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) अपनी बेस्ट फ्रैंड बताया था.
शादी के बाद मिली कामयाबी
शादी के कुछ साल बाद रहाणे क्रिकेट की दुनिया में अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए.
पत्नी को देते हैं वक्त
भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे अपने बिजी शेड्यूल के बीच पत्नी के लिए समय निकालना नहीं भूलते.
पत्नी का बर्थडे करते हैं सेलिब्रेट
काम की मशगूलियत के बावजूद रहाणे अकसर अपनी पत्नी राधिका को बर्थडे पर केक खिलाना पसंद करते हैं.
बेटी के पिता हैं रहाणे
अक्टूबर 2019 में अंजिक्य रहाणे पिता बने, राधिका धोपावकर ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम आर्या (Arya) रखा गया.
विदेश में मनाते हैं छुट्टियां
रहाणे अपनी पत्नी राधिका के साथ बिताए पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. पिछले साल दोनों को जॉर्डन में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था. तस्वीरों में ये कपल जॉर्डन की खूबसूरत लोकेशंस पर एंजॉय करते दिख रहे थे.