दिलचस्प है अजिंक्य रहाणे की Love Story, ऐसे कपड़ों में पहुंच गए थे शादी करने

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं उनके बल्ले से मुश्किल से ही रन निकल रहे हैं. रहाणे अपनी निजी जीवन को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं. रहाणे अपनी पत्नी को मोटिवेटर मानते हैं. उनकी शादी भी काफी फिल्मी है.

Dec 04, 2021, 12:54 PM IST
1/5

एक ही स्कूल में पढ़े हैं दोनों

अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर एक ही स्कूल में पढ़ते थे. वहीं, दोनों में दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई. दोनों के घर पास में ही थे कई मुलाकातों के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

2/5

सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं

अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं. वह सोशल मीडिया पर ज्यादा ऐक्टिव नहीं रहती हैं. 

3/5

7 साल पहले की थी शादी

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 26 सितंबर, 2014 को राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) से शादी की थी, जिनसे वे बचपन से प्यार करते थे. 

 

4/5

बचपन के दोस्त

अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और आज तक ये कपल बिना लड़ाई झगड़े के रह रहा है. 

 

5/5

टी-शर्ट और जींस में पहुंचे शादी करने

राधिका का परिवार मूल रूप से पुणे (Pune) का रहने वाला है. दोनों ने शादी करने के लिए परिवारों की सहमति लेने के बाद अरेंज मैरिज की थी. एक शो में रहाणे ने बताया था कि वह शादी करने टी-शर्ट और जींस पहनकर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ राधिका के घर पहुंच गए थे, क्योंकि उन्हें कपड़े खरीदने का वक्त नहीं मिला था. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link