Shreyas Iyer: बॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन पर श्रेयस अय्यर का रिएक्शन! इस हसीना ने सोशल मीडिया पर फिर मचाई सनसनी

Ashweenee Aher on Shreyas Iyer: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरे पर वह पहले बार फॉर्म में नजर आए. श्रेयस अय्यर के इस शानदार प्रदर्शन के बाद एक्ट्रेस और मॉडल अश्वनी अहीर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से फिर सनसनी मचा दी है.

मोहिद खान Nov 26, 2022, 08:57 AM IST
1/6

एक्ट्रेस और मॉडल अश्वनी अहीर (Ashweenee Aher) पिछले कुछ दिनों से लगातार टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टैग कर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर रही हैं. वह अपनी इन स्टोरीज की वजह से काफी सुर्खियों में भी बनी हुई हैं. 

2/6

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के बाद अश्वनी अहीर (Ashweenee Aher) ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा था, 'श्रेयस अय्यर अगर मैच से पहले मेरे साथ कॉफी पी लेता तो वह भी SKY (सूर्यकुमार यादव) की तरह शतक मारता.' उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. 

3/6

अगले ही मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तीसरे टी20 मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. इस मैच के बाद भी अश्वनी अहीर (Ashweenee Aher) ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी. इस बार उन्होंने लिखा था, 'मैंने पहले ही कहा था मेरे साथ कॉफी पीकर जाना, अब मुझे ब्लेम मत करना.' उन्होंने इस स्टोरी में भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टैग किया है. 

4/6

इस बार वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 76 गेंदों पर 80 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. अय्यर इस धमाकेदार पारी के बार अश्वनी अहीर ने एक बार फिर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है.

5/6

अश्वनी अहीर (Ashweenee Aher) ने पहले वनडे से पहले स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, 'विराट कोहली सहित हर क्रिकेटर बुरे दौर से गुजर चुके हैं. श्रेयस भी इसका सामना कर रहे हैं. लेकिन वह शानदार कमबैक करेंगे. मैं उन पर विश्वास करती हूं.' उन्होंने इसी स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, 'एक्शन का रिएक्शन'.

6/6

अश्वनी अहीर (Ashweenee Aher) के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 16 हजार फॉलोवर्स हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिख रखा है कि 'Is it pyaar' उनकी आने वाली फिल्म को नाम है. अश्वनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच काफी छाई रहती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link