Asia Cup 2022: एशिया कप में भारतीय प्लेयर्स ने की ये 5 गलतियां, इनकी वजह से ही टीम का हुआ बेड़ागर्क
Asia Cup 2022 Team India: टीम इंडिया ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में कमाल का खेल दिखाया. लेकिन सुपर-4 में पहुंचते ही कहानी पूरी तरह से बदल गई. टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. एशिया कप में भारतीय प्लेयर्स ने 5 ऐसी गलतियां की, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा.
सेलेक्टर्स ने एशिया कप में सिर्फ तीन ही फास्ट बॉलर्स चुने. जिसका खमियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा. इन गेंदबाजों ने एशिया कप में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. आवेश खान (Avesh Khan) विकेट हासिल करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए. अगर उनकी जगह दीपक चाहर को मौका मिला होता, तो नतीजा कुछ और हो सकता था.
एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार (Bhuveneshwar Kumar ) सबसे अनुभवी गेंदबाज थे, लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार अपने अनुभव का फायदा नहीं उठा पाए. डेथ ओवर्स में वह बहुत ही महंगे साबित हुए और टीम इंडिया की नैया डुबा दी. पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में उन्होंने 19 रन दिए. फिर यही कहानी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी दोहराई जब उन्होंने 19वें ओवर में 14 रन दिए. इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
एशिया कप में भारतीय मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा. ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या ये प्लेयर्स अहम मौकों पर रन बनाने में नाकाम साबित हुए. जिससे बाद के आने वालों बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया. मिडिल ऑर्डर टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी साबित हुआ है.
एशिया कप दुबई की धरती पर खेला गया, जहां की पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर भारत का कोई स्पिनर कामयाब नहीं हो पाया. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल की फॉर्म यहां बरकरार नहीं रख पाए. वह भारत की तरफ से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. लेकिन एशिया कप में वह बुरी तरह से नाकाम साबित हुए.
एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई ऐसे फैसले लिए, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहले मैच में दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर पर उतारा था. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को जगह दी. ऐसे में वह यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि टीम की मेन विकेटकीपर कौन होगा.