Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में इन 5 खिलाड़ियों का रहा बोलबाला, टी20 वर्ल्ड कप में बदल देंगे टीमों की तकदीर

Asia Cup 2022 Key Players: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) श्रीलंकाई टीम के नाम रहा. श्रीलंका ने लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया. ये टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए सभी टीमों के लिए काफी अहम था. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. इन खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीमों के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 12 Sep 2022-8:09 am,
1/5

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सबसे ज्यादा खास रहा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में वापसी कर ली है और वह अब टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं. विराट ने एशिया कप 2022 की 5 पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए. 

2/5

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 6 पारियों में 56.20 की औसत से 281 रन बनाए. वह टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

3/5

टीम इंडिया के घातक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी शानदार रहा. वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 5 मैचों में की 6.05 इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए. 

4/5

श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही धमाल मचाया. वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए बड़ा खतरा बनेंगे. हसरंगा ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए. 

5/5

पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने एशिया कप 2022 में अपनी गेंदबाज से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं. वहीं भारत के खिलाफ तो 42 रनों की पारी खेलकर मैच भी जिताया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link