Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने ही बर्थडे के दिन गर्लफ्रेंड से की सगाई, अब जल्द घर बजेगी शहनाई

Indian Cricket Team: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, आज वह अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षर अपनी रोमांटिक लाइफ के लिए भी फैंस के बीच छाए रहते हैं. उन्होंने एक बर्थडे पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था और सगाई की थी, खास बात ये है कि ये पार्टी उनके ही बर्थडे की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह जल्द ही शादी भी करने वाले हैं.

मोहिद खान Jan 20, 2023, 08:38 AM IST
1/6

ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पिछले साल अपने 28वें जन्मदिन को और खास बना दिया था. अक्षर ने जन्मदिन के जश्न के बीच अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल (Meha patel) को शादी के लिए रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था.

2/6

20 जनवरी 2022 को अक्षर पटेल (Axar Patel) का 28वां बर्थडे था और इसी दिन उन्होंने मेहा पटेल के साथ सगाई की प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. उनमें वह अपनी मंगेतर मेहा को अंगूठी पहनाते हुए दिख रहे थे.

3/6

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से अक्षर पटेल (Axar Patel) को आराम दिया गया है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वह इसी महीने शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं. 

4/6

मेहा पटेल (Meha patel) गुजरात की रहने वाली हैं और वे पेशे से न्यूट्रीशियनिस्ट हैं. अक्षर पटेल और मेहा ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था. मेहा को डॉग्स से काफी प्यार है, उनके पास एक डॉग है जिसका नाम गुच्ची है. 

5/6

अक्षर पटेल की मंगेतर मेहा पटेल(Meha patel) अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. वे सख्त एक्सरसाइज रूटीन को भी फोलो करती हैं. मेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

6/6

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वे अभी तक भारत के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 मैच खेल चुके हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) इस समय शानदार खेल के चलते टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link