PAK vs ENG: `बाबर आजम किसी से सलाह नहीं लेते...` अपनी ही टीम के कप्तान पर अफरीदी का आरोप

Pakistan vs England 2nd Test: पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी. मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की. अपनी टीम की हार पर पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी भड़क गए.

तरुण वत्स Dec 14, 2022, 12:35 PM IST
1/6

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में हरा दिया. मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसी के साथ मेहमानों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

2/6

टेस्ट सीरीज में हार से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी भड़क गए. उन्होंने दावा किया है कि टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सीनियर खिलाड़ियों से किसी तरह की सलाह नहीं लेते हैं. अफरीदी ने कहा कि वह टीम की रणनीति बनाते वक्त सीनियर क्रिकेटरों से दूर ही रहते हैं. अफरीदी ने खिलाड़ियों के चयन से जुड़े मामलों में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने पर बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ की आलोचना भी की.

 

3/6

शाहिद अफरीदी ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी आराम देने की बात कही. उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘कप्तान के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नेतृत्वकर्ता अच्छा होना चाहिए. यह सभी खिलाड़ियों को एकजुट और साथ रखकर संभव हो सकता है. इसका मतलब है कि आपको अपनी रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए.'

 

4/6

42 साल के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी ने कहा कि अगर कोई कप्तान अपने सीनियर खिलाड़ियों के बजाय बाहरी लोगों से सलाह लेना शुरू कर देता है तो फिर नुकसान होता है.

5/6

शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि युसूफ ने अच्छा जवाब नहीं दिया. मुझे लगता है कि मोहम्मद रिजवान को आराम की जरूरत है. उनकी जगह पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में सरफराज अहमद को शामिल करना चाहिए.'

 

6/6

इससे पहले बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने मैच के बाद संवाददाताओं से उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की खराब फॉर्म के बारे में बात की. पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा की टीम चयन के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं होती है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link