कैच को लेकर टीम के साथी खिलाड़ी पर भड़के Mushfiqur Rahim, बीच मैदान में की मारने की कोशिश
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही टीम के खिलाड़ी नसुम अहमद (Nasum Ahmed) पर हाथ उठाते दिख रहे हैं.
मुश्फिकुर को क्यों आया गुस्सा
दरअसल, मैच के 17वें ओवर में बल्लेबाज अफीफ हुसैन ने थर्ड मैन की ओर शॉट खेला, जिसके बाद विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम कैच लेने के लिए भागे, लेकिन इस दौरान नसुम अहमद भी गेंद के पास पहुंच गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. मुशफिकुर ने कैच लपक लिया, लेकिन वह गुस्सा हो गए और नसुम को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा लिया. हालांकि उन्होंने खुद को रोक लिया और अहमद ने भी इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया.
मुश्फिकुर की टीम को मिली जीत
मुशफिकुर रहीम की कप्तानी वाली बेक्सिम्को ढाका को इस मैच में जीत मिली और उसने फॉर्च्यून बरिशाल को 9 रनों से हरा दिया.
जीत से ज्यादा मुश्फिकुर की चर्चा
भले ही इस मैच में बेक्सिम्को ढाका को जीत मिली, लेकिन जीत से ज्यादा मुशफिकुर रहीम के गुस्से की चर्चा हो रही है.
साथी खिलाड़ियों ने नसुम को समझाया
मैच के दौरान अन्य साथी खिलाड़ी नसुम अहमद को समझाते नजर आए और मामला ज्यादा नहीं बढ़ा.
मैदान पर कर चुके हैं नागिन डांस
मुशफिकुर रहीम को इससे पहले कई बार मैच के दौरान मैदान पर नागिन डांस करते देखा जा चुका है.
हरभजन सिंह से तुलना
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मुशफिकुर रहीम की तुलना भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से कर रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था.
फैंस बता रहे हैं बैड बॉय
मुशफिकुर रहीम की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बैड बॉड बता रहे हैं.