Bollywood Actresses: इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की फेमस भारतीय क्रिकेटर्स से शादी, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Bollywood Actresses married to indian cricketers: भारतीय में क्रिकेट और सिनेमा बहुत ही ज्यादा फेमस है. टीम इंडिया ने पांच दिग्गज क्रिकेटर्स ने पांच बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है. इनमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं.

1/5

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 24 अक्टूबर 2015 को एक्ट्रेस फेमस गीता बसरा (Geeta Basra) से शादी की थी. टर्बनेटर के नाम से फेमस हरभजन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं. हरभजन 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. वहीं, गीता बसरा जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

2/5

टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों में शुमार जहीर खान (Zaheer Khan) ने सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) से साल 2017 में शादी कर ली थी.  सागरिका और जहीर दोनों ही काफी सौम्य स्वभाव के हैं. इसलिए दोनों का रिश्ता काफी मजबूत है. जहीर खान को रिवर्स स्विंग कराने में महारथ हासिल थी. वर्ल्ड कप 2011 में जहीर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. फेमस मूवी चक दे इंडिया में सागरिका घाटगे नजर आई थीं.

3/5

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 2017 में शादी रचाई थी. दोनों ने इटली में हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी. इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है 2013 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. उसके बाद ये शादी के बंधन में बंध गए. विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं. अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं. 

4/5

शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में टाइगर के नाम से मशहूर मंसूर अली खान से शादी रचाई थी. 60 के दशक में दोनों का प्यार परवान चढ़ा. शर्मीला और मंसूर की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. पहली मुलाकात में ही पटौदी शर्मीला को दिल दे बैठे थे.

5/5

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने साल 1996 में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से शादी की थी. संगीता अजहर से एक एड शूट के दौरान मिली थी. अजहरुद्दीन टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट के बाद लगातार तीन शतक लगाए थे.अजहरुद्दीन अपनी क्रिकेट और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर काफी चर्चा में रहते थे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link