IND vs AUS: इस ऑस्ट्रेलियाई हसीना ने शुभमन गिल के लिए की दुआ, रहाणे से यूं मांगी मदद

ऑस्ट्रेलियाई एंकर क्लॉय अमांडा बेली (Chloe Amanda Bailey) ने अजिंक्य रहाणे से मांगी मदद.

1/5

क्लॉय अमांडा बेली मुकाबले के आखिरी दिन शुभमन गिल की फीफ्टी पूरी होने की दुआ कर रही थी.

2/5

क्लॉय ने अजिंक्य रहाणे को भाई कहा और शुभमन के लिए खास मांग की. उन्होंने ट्वीट लिखा, ‘जिंक्स भाई गिल को 37 बचे हुए रनों में से 30 रन बनाने दें ताकि वो अपने डेब्यू में अपना अर्धशतक पूरा कर सके’.

 

3/5

क्लॉय के इस ट्वीट पर एक भारतीय फैन ने कमेंट किया और उनसे कहा कि रहाणे को कोई जिंक्स बुलाए तो उन्हें अच्छा नहीं लगता. इस कमेंट के बाद क्लॉय अमांडा बेली ने मांफी मांग ली. 

 

4/5

क्लॉय इससे पहले भी कई बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कुछ न कुछ कहती रहती हैं.

 

5/5

क्लॉय ने हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में बच्चे को जन्म देने की सलाह दी थी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link