T20 वर्ल्ड कप 2024 तो खत्म हो गया... 2026 के लिए किन टीमों को मिली डायरेक्ट एंट्री, देखें लिस्ट

T20 World Cup 2026 : यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हुआ, जिसकी विनर भारतीय क्रिकेट टीम रही. अब अगले सीजन यानी 2026 में भारत और श्रीलंका को आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करना का मौका मिला है. 2024 में कई छोटी टीमों ने उलटफेर किए. ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमों की 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है.

शिवम उपाध्याय Wed, 03 Jul 2024-12:52 pm,
1/5

2026 में भी रहेंगी 20 टीमें

आईसीसी के अनुसार 2026 में भी 55 मैचों का ही यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसमें भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी और 5-5 टीमों के चार ग्रुप होंगे. उसके बाद दो सुपर-8 ग्रुप, सेमीफाइनल और अगले चैंपियन के फैसले के लिए फाइनल में दो टीमों की भिड़ंत होगी. क्योंकि टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. ऐसे में इन टीमों को अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने वाला है.

 

2/5

भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी

मेजबान के रूप में श्रीलंका और भारत 2026 के लिए पहले दो स्थानों पर हैं. इसके बाद अगले 10 स्थान 2024 सीजन में सुपर-8 क्वालीफायर द्वारा निर्धारित किए गए. 30 जून को ICC पुरुष T20I टीम रैंकिंग कट-ऑफ की डेट थी. अपने पहले राउंड के मजबूत खेल और सुपर-8 में एंट्री की बदौलत अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने 2026 टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. साथ ही अमेरिका ने भी 2026 के लिए टिकट कटा ली है. उसने पाकिस्तान को पहले राउंड में ही रौंदकर सुपर-8 में जगह बनाई थी.

 

3/5

पाकिस्तान को भी मिल गई एंट्री

सुपर-8 में जगह बनाने से चूकने के बावजूद बाबर आजम की टीम ने न्यूजीलैंड (6वें) और आयरलैंड (11वें) के साथ अपनी टी20आई रैंकिंग (7वें) की बदौलत अगले सीजन के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. 2026 संस्करण के लिए अंतिम आठ टीमों का फैसला रीजनल क्वालीफायर से होगा, जो 2024 क्वालीफाइंग की तरह ही होगा.

 

4/5

अफ्रीका, एशिया और यूरोप

अफ्रीका, एशिया और यूरोप के लिए दो-दो क्वालीफिकेशन स्थान हैं, जबकि अमेरिका और पूर्वी-एशिया पैसिफिक रीजन दोनों के लिए एक-एक स्थान है.

 

5/5

खेला जाएगा 10वां सीजन

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना वाला 2026 टी20 वर्ल्ड कप 10वां एडिशन होगा. अब तक खेले 9 एडिशन में 2 बार भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार ट्रॉफी जीत चुके हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link