ये खूबसूरत लड़की है Ruturaj Gaikwad के ख्वाबों की मलिका, जिसके इश्क में हुए क्लीन बोल्ड

नई दिल्ली: हाल के दिनों चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और मराठी एक्ट्रेस (Marathi Actress) सायली संजीव (Sayali Sanjeev) के इश्क के चर्चे काफी उड़े हैं. दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटीज से ऐसे इशारे मिलने लगे हैं, लेकिन मीडिया में खबरें वायरल होने के बाद ऋतुराज ने सायली से नजदीकियों की पुष्टि नहीं की है. हम आपको बता रहें हैं कि सायली कौन हैं और वो इतनी फेमस क्यों हैं.

1/6

1993 में सायली का जन्म

सायली संजीव (Sayali Sanjeev) ने नासिक (Nashik) के HPT Arts and RYK Science College से BA Politics की डिग्री हासिल की है. उन्होंने अपने कॉलेज बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. फिर उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने Swarovski Gems, Dentzz, Quikr और Birla Eyecare के लिए भी मॉडलिंग की है.

2/6

कॉलेज से ही एक्टिंग का शौक

सायली संजीव (Sayali Sanjeev) ने नासिक (Nashik) के HPT Arts and RYK Science College से BA Politics की डिग्री हासिल की है. उन्होंने अपने कॉलेज बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. फिर उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने Swarovski Gems, Dentzz, Quikr और Birla Eyecare के लिए भी मॉडलिंग की है.

3/6

टीवी पर पहला कदम

सायली संजीव (Sayali Sanjeev) टीवी पर सबसे एक म्यूजिक वीडियो में आई थी जिसमें उनके साथ सुशांत शेलार थे, वो 9x Jhakaas Top Contest की टॉप-10 बेस्ट हिरोइंस में शामिल थीं.

4/6

मॉडलिंग के जरिए फिल्म में एंट्री

मॉडलिंग में कदम रखने के बाद सायली संजीव (Sayali Sanjeev) ने कई फिल्मों में काम किया जिसमें राजु पार्सेकर की मूवी 'पुलिस लाइंस-एक पूर्ण सत्य' शामिल थी, इस फिल्म में संतोष जुवेकर (Santosh Juvekar) ने भी एक्टिंग की थी. इसके अलावा उन्होंने अटपाडी नाइट्स, मन फकीरा, एबी एंड सीडी और द स्टोरी ऑफ पैथानी जैसी फिल्में भी कीं.

5/6

काहे दिया परदेस से मिली शोहरत

सायली संजीव (Sayali Sanjeev) को ज़ी मराठी ( Zee Marathi) की टीवी सीरीज 'काहे दिया परदेस' (Kahe Diya Pardes) के जरिए काफी शोहरत मिली थी, उनके किरदार 'गौरी' को लोगों ने काफी पसंद किया था.

6/6

छोटे पर्दे पर बड़ा कमाल

स्मॉल स्क्रीन पर 'परफेक्ट पति', 'गुलमोहर' जैसे शो के जरिए सायली संजीव (Sayali Sanjeev) को काफी कामयाबी मिली. हाल में ही उन्होंने 'शुभमंगल ऑनलाइन' टीवी सीरीज में एक्टिंग की है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link