जब Cricket के मैदान में हुए दर्दनाक हादसे, इन 6 खिलाड़ियों ने गंवाई जान
नई दिल्ली: क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसमें हादसों की खबर अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन कई बाद ये इतने दर्दनाक होते हैं जिसमें खिलाड़ियों को जान तक गंवानी पड़ती है. आइए नजर डालते हैं उन क्रिकेटर्स पर जिन्होंने इस खेल के दौरान दुनिया को अलविदा कहा है.
नहीं रहे जोशुआ डाउनी
ताजा मामला इंग्लैंड (England) का है जहां 6 मई 2021 को दुखद घटना घटी, नेट प्रैक्टिस (Net Practice) के दौरान 24 साल के क्रिकेटर जोशुआ डाउनी (Joshua Downie) का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो ओलंपिक जिम्नास्ट बेकी डाउनी (Becky Downie) और एली डाउनी (Ellie Downie) के भाई हैं. दिवंगत खिलाड़ी की मां हेलेन (Helen) ने कहा है कि वो अपने बेटे को कभी भूल नहीं पाएंगी. उन्होंने बताया कि जोशुआ गिरकर बेहोश हो गए थे, फिर दोबारा वो होश में नहीं आ सके, एंबुलेंस उन्हें अस्पताल ले गई थी, लेकिन वो ठीक नहीं हो सके.
फिलिप ह्यूज की आई याद
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) की साल 2014 में शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान मृत्यु हो गई थी. उस मुकाबले में शॉन एबॉट ने बाउंसर फेंकी जो सीधे ह्यूज के सिर पर लगी थी, जिसके बाद ह्यूज मैदान पर लड़खड़ाते हुए गिर गए. इस हादसे के बाद ह्यूज 3 दिन तक कोमा में रहे और 27 नवंबर को उनकी मौत हो गई. उस वक्त फिलिप ह्यूज की उम्र सिर्फ 26 साल थी.
रमन लांबा के साथ भी हुआ था हादसा
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रमन लांबा एक मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त गेंद उनके सिर पर आकर लगी और लांबा वहीं बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक वो दुनिया को अलविदा कह चुके थे. मृत्यु के वक्त उनकी उम्र 38 साल थी.
रिचर्ड को मैदान पर आया था हार्ट अटैक
इंग्लैंड के रिचर्ड ब्यूमोंट (Richard Beaumont) साल 2012 में खेल के मैदान पर हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए थे. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 33 साल थी.
पाकिस्तान के जुल्फिकार की गई थी जान
पाकिस्तानी क्रिकेटर जुल्फिकार भट्टी (Zulfiqar Bhatti) एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उनके सीने पर गेंद लगी और भट्टी जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां जाते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उस वक्त जुल्फिकार की उम्र महज 22 साल थी.
इसी साल हुआ पुणे में हादसा
17 फरवरी 2021 को पुणे (Pune) में मैच खेलते वक्त बाबू नलावडे (Babu Nalawade) एक प्लेयर की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई है. उनकी उम्र 47 साल थी. उनको तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया.