इन फेमस क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां कमाती हैं खूब पैसा, पति पर नहीं हैं निर्भर

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है. क्रिकेटर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कई दिग्गज क्रिकेटर्स की पत्नियां बड़ी व्यवसायी हैं. ये पत्नियां देखने में भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं. कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनकी पत्नियां न सिर्फ उन्हें चीयर करने मैदान पर पहुंचती हैं बल्कि कारोबार की दुनिया में भी इनकी अलग पहचान है. क्रिकेट सीजन से दूर होने पर इन्हें अपने बिजनेस में बिजी देखा जाता है. इन दिनों कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिनकी वाइफ कारोबार में भी हाथ आजमा रही है.

Mon, 13 Dec 2021-12:48 pm,
1/5

युवराज सिंह और हेजल कीच

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की फैशन क्लोदिंग लाइन वाईडब्ल्यूसी को उनकी पत्नी हेजल कीच संभालती हैं. हेजल कीच इस कारोबार को चला रही हैं. ये क्लोदिंग लाइन डिजाइनर शांतनु, निखिल और अपैरल मेकर सुदिती इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर लॉन्च की थी. कुछ वक्त पहले युवराज सिंह ने वाईडब्ल्यूसी नाम से अपनी फाउंडेशन लॉन्च की थी. ये फाउंडेशन कैंसर के मरीजों के लिए काम करती है.

 

2/5

मिशेल जॉनसन और जेसिका जॉनसन

जेसिका बेट्रिच एक्सेसरी स्टोर की ऑनर हैं. ऑस्ट्रेलियन फास्ट बॉलर मिशेल जॉनसन की पत्नी जेसिका जॉनसन अपने पति को चीयर करते हुए कई बार स्टेडियम में नजर आईं हैं. वह एक स्पोर्टपर्सन और कारोबारी हैं. वह साल 2006 में कराटे वर्ल्ड चैंपियनशीप में ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. वह ‘जेसिका बेट्रिच’ (Jessica Bratich) नाम से एक्सेसरी बिजनेस चला रही हैं. उनकी एक बेटी रूबीका भी है.

 

3/5

शेन वॉटसन की वाइफ ली फरलॉन्ग वॉटसन

ली फरलॉन्ग वॉटसन, ‘एस एफ सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी ‘की ऑनर हैं. शेन वॉटसन की पत्नी ली वॉटसन फॉक्स स्पोर्ट्स की प्रेजेंटर हैं. दो बच्चों की मां ली वॉटसन अपने आप को WAGs कहलाना पसंद नहीं करती. अब वह ‘एस एफ सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी‘ चला रही हैं. कंपनी के तहत वह आस्ट्रेलियन सेलेब्रिटी के करियर और प्रोफाइल को मैनेज करती है.        

 

4/5

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल

दीपिका पल्लीकल कार्तिक, दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं. दीपिका पल्लीकल स्क्वेश प्लेयर भी हैं. वह वर्ल्ड स्क्वेश की टॉप 10 रैंकिग में जगह बनाने वाली पहली भारतीय भी हैं. उनकी ग्लैमरस लुक के कारण उन्हें ग्लोबस लिमिटेड का कॉन्ट्रेक्ट मिला. अभी वह ‘हर्बल लाइफ’ की ब्रांड अंबेस्डर हैं. ‘हर्बल लाइफ’ हर्बल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है. जिसमें उनकी हिस्सेदारी भी है.

 

5/5

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link