World Cup 2023: `अगर ये खिलाड़ी नहीं होता तो कोहली...` विराट पर गौतम गंभीर का चौंकाने वाला रिएक्शन!

Gautam Gambhir Reaction: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां ODI शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों की बराबरी भी कर ली है. कोहली के इस प्रदर्शन पर गौतम गंभीर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कोहली के शतक में एक खिलाड़ी को अहम बताया है. गंभीर ने कहा अगर यह खिलाड़ी नहीं होता तो कोहली पर दबाव बनता और वह लूज शॉट खेल जाते.

शिवम उपाध्याय Mon, 06 Nov 2023-2:08 pm,
1/4

इस खिलाड़ी की वजह कोहली ने खेली बड़ी पारी

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के इस शतक में श्रेयस अय्यर को अहम भूमिका बताई. उन्होंने कहा, 'मैं श्रेयस अय्यर की तारीफ करूंगा क्योंकि अगर किसी ने विराट कोहली पर से दबाव हटाया तो वो श्रेयस अय्यर ही थे. इसीलिए विराट कोहली एक लंबी पारी खेल पाए.'

2/4

गौतम गंभीर ने किया रिएक्ट

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली के प्रदर्शन और बाकी खिलाड़ियों पर बयान देते हुए कहा, 'विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने किसी अलग सतह पर बल्लेबाजी की. यह वानखेड़े यार दिल्ली का मैदान नहीं था, जहां बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच होती है. यहां शुरुआत में विकेट अच्छा था, लेकिन बीच के ओवरों में यह कठिन हो गया और अंत में भी. मुझे लगता है कोहली और अय्यर ने रोहित और गिल से ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी की.'

3/4

साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला

गंभीर ने आगे कहा, 'स्पिन सबसे बड़ी चुनौती होने वाली थी. जिस तरह से इन दोनों(कोहली और श्रेयस) ने केशव महाराज के खिलाफ बल्लेबाजी की, हो सकता है कि उन्होंने सिर्फ 30 रन दिए हों, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह थी कि उन्होंने सिर्फ एक ही विकेट लिया. इसके कारण साउथ अफ्रीका को अपने तेज गेंदबाजों को वापस लाना पड़ा.'

4/4

दबाव में आकर लूज शॉट खेल जाते विराट

गंभीर ने आगे कहा, 'यदि श्रेयस अय्यर ने बीच में बहुत सारी डॉट गेंदें खेली होतीं या जैसा कि उन्होंने तबरेज शम्सी के खिलाफ दो बड़े शॉट और फिर मार्को जानसन के एक ओवर में तीन चौके लगाकर दबाव हटाया. अगर ऐसा नहीं होता तो विराट पर प्रेशर बनता और आपको एक ढीला स्ट्रोक देखने को मिला होता.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link