जब 4 महीने बाद बेटे अगस्त्य से मिले पापा Hardik Pandya, देखें Cute Photos
हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे के साथ शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने शनिवार को अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की।
पंड्या हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज खेलकर वापस लौटे हैं और करीब 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद अपने परिवार से मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के लिए यूएई गए थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद पंड्या ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक क्यूट सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.
इस तस्वीर में पंड्या अगस्त्य को अपने गोद में लिए और बोतल से दूध पिलाते नजर आए.
अगस्त्य को दूध पिलाने की हार्दिक पंड्या की ये तस्वीर वायरल हो गई और इस पर कई सिलेब्स ने कमेंट किया.
हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक 30 जुलाई को अगस्त्य के माता-पिता बने थे.
अगस्त्य के जन्म के एक महीने बाद ही पंड्या आईपीएल खेलने यूएई चले गए थे, जहां वह पांचवीं बार खिताब जीतने वाली मंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे.
वह इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने वाली भारतीय टीम में शामिल थे.
भारत जहां वनडे सीरीज 1-2 से हारा तो वहीं टी20 सीरीज 2-1 से जीता, लेकिन इन दोनों सीरीज में पंड्या ने दमदार प्रदर्शन किया.