Pics: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में इन कारणों से टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
IND vs AUS: टीम इंडिया ने जीत से किया टी20 सीरीज का आगाज, पहले मैच में कंगारुओं को 11 रनों से रौंदा
केएल राहुल की फीफ्टी
मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. टीम की शरुआत बेहद खराब हुई और टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे. उस दौरान केएल राहुल एक छोर पर टीके रहे और 40 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली. (फोटो-twitter/BCCI)
रविंद्र जडेजा की तूफानी पारी
पहले टी20 में मिली जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा. आखिर में बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत को बड़े स्कोर की ओर ले गए. जडेजा ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. (फोटो-twitter/BCCI)
हार्दिक पांड्या का शानदार कैच
मुकाबले के 7वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा था और कप्तान अरोन फिंच शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. तब 7 वें ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने फिंच को गेंद की और फिंच ने लौंग ऑफ और मिड ऑफ के बीच शॉट खेला. लौंग ऑफ पर हार्दिक पांड्या मौजूद थे. पांड्या गेंद की ओर तेजी से भागे और जबरदस्त कैच पकड़ा और भारत ने मुकाबले में वापसी की. (फोटो-twitter/BCCI)
चहल की फिरकी ने किया कमाल
मैच के जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके ‘कनकशन’ (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल को मैदान में उतरा गया. चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. (फोटो-twitter/BCCI)
टी नटराजन की घातक गेंदबाजी
टी नटराजन ने इस मुकाबले में अपना टी20 डेब्यू किया. उनकी गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया. नटराजन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. (फोटो-twitter/BCCI)