IND vs AUS: वर्ल्ड कप में कौन रहा किस पर भारी? जानें 1996 से किस टीम ने कितने रन से चटाई धूल
IND vs AUS: 19 नवंबर यानी आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. साल 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत की हार हुई थी. आज हम आपको 1996 से बताने जा रहे हैं कि कब भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कब किसको हराया है.
27 फरवरी 1996, ऑस्ट्रेलिया 16 रन से जीता
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 258 रन बनाए थे. ये मैच भारत के लिए अच्छा नहीं रहा था और 16 रन से हार हुई थी.
4 जून 1999, ऑस्ट्रेलिया 77 रन से जीता मैच
लंदन के द ओवल में ये मुकाबला खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 282 का स्कोर सेट किया था. भारतीय टीम से स्कोर चेज नहीं कर पाई थी और 77 रन से हार गई थी.
15 फरवरी 2003, भारत 9 विकेट से हारा
ये मुकाबला सेंचुरियन के मैदान में खेला गया था. 125 रन बनाकर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 22.2 ओवर में ही स्कोर चेज कर लिया था.
23 मार्च 2003, ऑस्ट्रेलिया की 125 रन से जीत
2003 के वर्ल्ड कप में भारत की भिड़त ऑस्ट्रेलिया से हुई थी. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चूनी थी. आस्ट्रेलिया ने 359 का स्कोर बनाया था. जवाबी बल्लेबाजी में 234 पर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई थी.
24 मार्च 2011, भारत 5 विकेट से जीता
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी और 260/6 का स्कोर बनाया था. भारतीय टीम ने 47.4 ओवर में ही ये स्कोर चेज कर लिया था और मैच को अपने नाम किया था.
26 मार्च 2015, 95 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया
2015 में सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 328 रन बनाए थे और भारत 233 रन पर ऑल आइट हो गई थी.
9 जून 2019, ऑस्ट्रेलिया 36 रन से हारा
ये मुकाबला लंदन के ओवल में हुआ था जिसमें भारत ने 352 का बड़ा स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया से लक्ष्य चेज नहीं कर पाया और 36 रन से हार गया था.
8 अक्टूबर 2023, भारत 6 विकेट से जीता
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 199 रन बनाकर ढेर हो गई थी. भारत ने 41.2 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया था.