IND vs AUS: टीम इंडिया और WTC ट्रॉफी के बीच खड़े हैं ये 5 खिलाड़ी, आर-पार की होगी जंग!

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) लंदन में 7 जून से खेला जाना है. द ओवल मैदान पर होने वाले इस मैच को लेकर सभी खिलाड़ी कड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं. टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा संभालेंगे. उनके और ट्रॉफी के बीच 5 खिलाड़ी खड़े हैं.

तरुण वत्स Jun 03, 2023, 15:12 PM IST
1/6

रोहित और कमिंस आमने-सामने

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेलेगी. ये मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे जबकि पैट कमिंस के पास ऑस्ट्रेलिया की कमान है.

2/6

बड़ा खतरा हैं स्टीव स्मिथ

टीम इंडिया के सामने बड़ा खतरा स्टीव स्मिथ हैं. साल 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले इस धुरंधर ने अभी तक 96 टेस्ट मैचों में 59.80 की औसत से कुल 8792 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 30 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं. भारत के खिलाफ तो उनका बल्ला जमकर रन उगलता है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 18 टेस्ट में 65.06 की औसत से 1887 रन जोड़े हैं जिनमें 8 शतक शामिल हैं.

3/6

कप्तान भी कमाल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने अभी तक 49 टेस्ट मैचों में 217 विकेट झटके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 8 बार पांच विकेट भी लिए हैं. कमिंस ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 विकेट लिए हैं.

4/6

28 साल के मार्नस लाबुशेन भी टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. उन्होंने अभी तक 37 टेस्ट मैचों में 10 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 3394 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 215 रन रहा है. भारत के खिलाफ लाबुशेन ने 9 टेस्ट मैचों में 47.20 की औसत से 708 रन बनाए हैं जिनमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.

5/6

कैमरून ग्रीन

25 साल के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन कमाल दिखा सकते हैं. उन्होंने अभी तक 20 टेस्ट मैचों में एक शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 941 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 23 विकेट भी लिए हैं.

6/6

बल्लेबाजों के लिए खतरा हैं लियोन

35 साल के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में 119 मैचों में 482 विकेट झटके हैं. वह 4 बार 10 विकेट ले चुके हैं. इतना ही नहीं, 23 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट इस फॉर्मेट में लिए हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 3.05 की इकॉनमी रेट से 116 विकेट लिए हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link