IND vs ENG Chennai Test: 500 की लीड लेने के फिराक में टीम Team India

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मेहमान टीम के पकड़ से बाहर होता जा रहा है और टीम इंडिया (Team India) मजबूती से आगे बढ़ रही है. विराट की सेना जीत के लिए ऐसी कोशिश कर रही है ताकि अंग्रेजों के लिए ये टेस्ट मैच जीतना नामुमकिन हो जाए.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 14 Feb 2021-5:57 pm,
1/4

रोहित पुजारा क्रीज पर

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं. इस तरह टीम इंडिया की लीड 249 रन की हो चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 25 और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

2/4

500 की लीड लेने की कोशिश

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से उम्मीद है कि वो बड़ी पारियां खेलेंगे और टीम इंडिया की बढ़त को 500 के पार पहुंचाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि ऐसी हालत में इंग्लैंड दबाव में होगी और भारत की जीत की राह आसान हो जाएगी.

3/4

अश्विन का जलवा

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. इसके अलावा अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने 2-2, जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किए. 

4/4

ऋषभ पंत की फिफ्टी

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 77 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और भारत के स्कोर को 329 रन पर पहुंचा दिया. पंत ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. गौरतलब है कि इस बल्लेबाज ने पिछले टेस्ट में भी शानदार अर्धशतक लगाया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link