IND vs ENG: इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में Virat Kohli ने की MS Dhoni की बराबरी

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंटरनेशल करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं, लेकिन कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स ऐसे भी होते हैं जिसकी बराबरी करना या उसे तोड़ना कोई भी नहीं चाहता. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबानों ने पूरी तरह अंग्रेजों पर अपना दबदबा बनाया, लेकिन कप्तान कोहली की नाकामी एक बार फिर सामने आई. वो बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.

Fri, 05 Mar 2021-9:00 pm,
1/5

कोहली शून्य पर आउट

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शुक्रवार के दिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और शून्य पर आउट हो गए. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उन्हें अपना शिकार बनाया. कोहली विकेट के पीछे बेन फोक्स (Ben Foakes) को अपना कैच थमा बैठे. मौजूदा सीरीज में वो दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं. (फोटो-BCCI)

2/5

कोहली ने की धोनी की बराबरी

भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) 8वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं और इस तरह उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS DHONI) की बराबरी कर ली जो अपनी टेस्ट कप्तानी में 8 बार डक आउट हुए है. (फाइल फोटो)

3/5

इंग्लैंड के खिलाफ 5 बार डक

टेस्ट करियर में विराट कोहली (Virat Kohli)  कुल 12 बार बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. इसके अलावा वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. (फोटो-PTI)

4/5

इनके ज्यादा शिकार बने कोहली

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने विराट कोहली को कम से कम 5 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है. पैट कमिंस (Pat Cummins), मोईन अली (Moeen Ali), स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन ऐसा पहले ही कर चुके हैं. (फोटो-ECB)

5/5

WTC फाइनल के करीब भारत

भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब बल्लेबाजी की आलोचना हो रही हो, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship ) के फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. इसके लिए भारत को मौजूदा टेस्ट ड्रॉ कराने या जीतने की जरूरत है. (फोटो-PTI)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link