IND vs ENG: हारे हुए मैच में ये खिलाड़ी बने टीम इंडिया के संकट मोचन, पूरी तरह बदल दी मैच की तस्वीर

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट (Lord`s Test) के 5वें और आखिरी दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. इस मैच में टीम इंडिया को जीत किसी एक खिलाड़ी के दम पर नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के चलते मिली. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनके बेहतरीन खेल के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में मात दी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 17 Aug 2021-7:05 am,
1/5

केएल राहुल

इस मैच में टीम इंडिया की जीत की कहानी केएल राहुल के बल्ले से ही शुरू हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उसके ओपनरों ने शानदार शुरुआत दी. खासकर केएल राहुल ने. लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में खेल रहे राहुल ने 129 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. 

2/5

मोहम्मद शमी

इस मैच को मोहम्मद शमी के बल्ले से हुए कमाल के लिए याद रखा जाएगा. शमी ने इस मैच की दूसरी पारी में बहुत ही अहम नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने बुमराह के साथ 89 रन की बेहतरीन साझेदारी कर टीम इंडिया को हार के मुंह से बाहर निकाला. इसके अलावा उन्होंने मैच में तीन विकेट भी झटके. 

3/5

जसप्रीत बुमराह

लॉर्ड्स टेस्ट की जीत में एक बहुत हाथ स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी रहा. बुमराह ने दूसरी पारी में शानदार नाबाद 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेंद से बुमराह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. दूसरी पारी में बुमराह ने इंग्लैंड को तीन झटके दिए और ये तीनों ही विकेट ऐसे समय पर आए जब टीम को बहुत जरूरत थी. 

4/5

मोहम्मद सिराज

इस साल जब भी विदेशी जमीन पर भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराया है तो उसमें एक बड़ा हाथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रहा है. सिराज की गेंदबाजी ने इस मैच में इंग्लैंड का दम निकाल दिया. सिराज ने इस मैच की पहली और दूसरी पारी में 4-4 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया की ओर से सिराज ने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए. 

5/5

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. इस मैच की पहली पारी में रोहित ने 83 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरी पारी में भी रोहित 30 के पार हो चुके थे, लेकिन एक खराब शॉट के चलते उन्होंने विकेट खो दिया. लेकिन मैच में अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए रोहित का एक बड़ा हाथ रहा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link