IND vs ENG: Rohit-Virat की ओपनिंग के हुए चर्चे, पहले इनके साथ सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं कोहली
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 3-2 से मात दी. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 36 रन से इंग्लैंड को धूल चटाई. इस मैच में भारत को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओपनिंग करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई. कोहली ने अपने करियर में पहली बार रोहित के साथ पारी की शुरुआत की. विराट कोहली अब तक आपने करियर में कुल 5 खिलाड़ियों के साथ पारी की शुरुआत करने उतर चुके हैं. आइए देखते हैं उन खिलाड़ियों को जिन्होंने विराट के संग इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग की है.
केएल राहुल
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग केएल राहुल के साथ की है. राहुल और विराट 4 बार भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. इस दौरान इन्होंने 23 की औसत से कुल 94 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 में पारी की शुरुआत की थी. इन दोनों के बीच 94 रन की साझेदारी हुई थी.
मुरली विजय
विराट ने एक पारी की शुरुआत मुरली विजय के साथ भी की है. विजय के साथ पारी की शुरुआत करने आए कोहली ने 18 रन की पार्टनरशिप की थी.
गौतम गंभीर
विराट कोहली ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ भी एक ही मैच में ओपनिंग की है. विराट और गंभीर के बीच उस मैच में 26 रनों की पार्टनरशिप हुई थी.
शिखर धवन
विराट ने एक बार शिखर धवन के साथ भारत की पारी का आगाज किया है. विराट और शिखर के बीच उस वक्त 64 रनों की साझेदारी हुई थी.