IND vs NZ: टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को किया चित, कप्तान पांड्या के बने बड़े हथियार

IND vs NZ 2nd T20 Match: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते नहीं खेला गया था, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया. इस मैच में 5 खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.

1/5

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. 

2/5

ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) इस मैच में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन गेंदबाजी में वह सबसे सफल गेंदबाज रहे. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. 

3/5

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच ना खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए.

4/5

टीम इंडिया के तेज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी इस मैच में 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन ही खर्च किए.

5/5

इस मैच में बतौर ओपनर खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. ईशान किशन (Ishan Kishan) 31 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link