India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मैच जिताकर हीरो बने ये 5 खिलाड़ी, PAK टीम की उड़ाईं धज्जियां

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच 4 विकेट से मैच जीत लिया. भारत की तरफ से 5 खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया. इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.

1/5

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ आतिशी पारी खेली. उन्होंने नॉट आउट रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाए. उनकी पारी की वजह से ही टीम इंडिया जीत हासिल करने में सफल हो पाई. 

2/5

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने चार ओवर में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए और चार ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 40 रनों की पारी खेली. 

3/5

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मैच में बहुत ही कालिताना गेंदबाजी की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उन्होंने खतरनाक दिख रहे मोहम्मद रिजवान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवाया. उन्होंने अपने चार ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 

4/5

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की. पहले और दूसरे ओवर में उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. उन्होंने अपने ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. 

5/5

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लगभग टीम इंडिया के लिए 1 साल बाद इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने उतरे. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. उन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link