जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे वनडे में टूटे कितने रिकॉर्ड्स
तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया, मैच में टूटे कई रिकॉर्ड्स
लगातार चल रहे हार के सिलसिले पर टीम इंडिया ने लगाया बेक्र
लगातार चल रहे अपने हार के सिलसिले को भारतीय टीम ने तोड़ दिया है. सारे फॉर्मैट्स की बात करें तो भारत को लगातार 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो वनडे में शिकस्त झेलने से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड से दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारा था. इस दौरे पर भारत वनडे और टेस्ट में क्लीन स्वीप हुई थी. वह इससे पहले लगातार तीन वनडे भी हार चुकी है.
विराट कोहली ने वनडे में बनाए सबसे तेज 12000 रन
विराट कोहली ने जब 23 रन बनाए तो वो उनके वनडे करियर में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने 251 वें वनडे की 242 वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की.
विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने 251 वें वनडे की 242 वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की. जबकि सचिन ने 12,000 रन बनाने के लिए 300 पारियां (309 मैच) खेली थी. इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 314 पारियों (323 मैच) में इतने रन बनाए थे.
हेजलवुड ने विराट को लगातार तीन बार भेजा पवेलियन
इस सीरीज में लगातार तीन बार जोश हेजलवुड ने विराट कोहली का विकेट लिया है.
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने मचाया धमाल
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की साझेदारी भारत की जीत का अहम हिस्सा थी. इस दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे विकेट के लिए ये साझेदारी सबसे बड़ी है.
कैनबरा में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम
कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 7 मैच खेले है जिसमें से उसने सारे मुकाबलों में जीत हासिल की थी. ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया इस मैदान में हारा हो.