Ind vs Eng: फाइनल के टिकट के लिए जोर लगा रही Team India, चौथे टेस्ट से पहले जमकर बहाया पसीना
अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में भारत (Team India) ने 2-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है. चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है.
चौथे टेस्ट में जीत जरूरी
BCCI ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा या फिर ड्रॉ कराना होगा. चौथे टेस्ट मैच में हार मिली तो भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है.
विराट ने जमकर बहाया पसीना
BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया के नेट सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. नेट सेशन में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और अक्षर पटेल जमकर पसीना बहा रहे हैं.
रोहित शर्मा की जोरदार प्रैक्टिस
हिटमैन रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली बैटिंग का अभ्यास करते दिख रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले गए. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 317 रनों से और तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता.
टीम इंडिया का फोकस जीत पर
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान पिच को लेकर काफी आलोचना हो रही है. तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में ही खत्म हो गया था. माइकल वॉन और एलिस्टेयर कुक जैसे दिग्गजों ने अहमदाबाद की पिच की आलोचना की थी, लेकिन टीम इंडिया अपने खेल पर फोकस कर रही है.