IND VS ENG: टीम सेलेक्शन पर उठे गंभीर सवाल, इन खिलाड़ियों के साथ हुई `नाइंसाफी`

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सेलेक्शन कमेटी ने टीम में नए चहरों को जगह दी है. एक ओर जहां सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया को मौका दिया गया है. संजू सैमसन और कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. फैंस इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिए जाने की वजह से काफी भड़क गए हैं और इस सेलेक्शन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

1/4

संजू सैमसन

संजू सैमसन का आईपीएल 2020 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में प्रदर्शन खराब था जिसकी वजह से उन्हें इस बार मौके नहीं दिया गया. लेकिन महज एक सीरीज के बलबूते पर किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना कई तरह से सही नहीं है.  

टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत को टीम में फिर से मौका मिला है. वहीं ईशान किशन को टीम में ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा गया है. किशन को संजू सैमसन पर प्राथमिकता मिली है.

2/4

कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उन्हें टेस्ट में भी दो साल बाद मौका दिया, जिसमें इस खिलाड़ी ने खुद को साबित किया और 2 विकेट झटके. हालांकि एक बार फिर इस खिलाड़ी को नजर अंदाज किया गया है. 

एक वक्त पर कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ ही टीम इंडिया मैदान पर उतरती थी लेकिन अब कुलदीप को जिस तरह टीम से बिना मौका मिले बाहर किया जा रहा है, फैंस उससे बेहद नाराज हैं. 

3/4

मनीष पांडे

मनीष पांडे को टी20 में 44.31 की बेहतरीन औसत के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया. मनीश पांडे टीम के बड़े खिलाड़ियों में शामिल है और क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. 

टीम इंडिया की सेलेक्शन में ये साफ दिखाई दे रहा है कि मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों को बैक नहीं कर रही है. जिससे फैंस के साथ साथ खिलाड़ियों को निराश होना पड़ रहा है. 

4/4

क्रुणाल पंड्या

हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का टी20 में प्रदर्शन बेहद खास रहा है. ये खिलाड़ी सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन करता है और टीम को क्रुणाल का फायदा भी होता है. ऐसे में भारतीय पिच पर खेले जा रहे मैच में उन्हें बाहर कर देना चौंकाने वाला फैसला है.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link