Indian Cricket: विध्वंसक बल्लेबाज से लेकर खूंखार बॉलर्स तक... इन भारतीय क्रिकेटर्स ने 2024 में संन्यास से फैंस को किया मायूस

Indian Cricketers Retirement in 2024: साल 2024 में भारत के कई क्रिकेटरों ने संन्यास की घोषणा कर दी. लिस्ट में ताजा नाम दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का है, जिन्होंने 18 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे के बाद तीनों फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. आइए जानते हैं इस साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में...

शिवम उपाध्याय Dec 20, 2024, 12:04 PM IST
1/7

अश्विन ने लिया रिटायरमेंट

रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए. उन्होंने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट भी लिए और भारत के महानतम टेस्ट स्पिनर के तौर पर अपना करियर समाप्त किया. अश्विन ने टेस्ट और वनडे में क्रमशः 3,503 और 707 रन बनाकर एक अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाई.

2/7

गब्बर का संन्यास

इस साल भारत के बाएं हाथ के दिग्गज ओपनर शिखर धवन भी अपने करियर को विदाई दे चुके हैं. धवन भारत के शानदार बाएं हाथ के ओपनर रहे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी से रोहित शर्मा के साथ लंबे समय तक शानदार जोड़ी बनाई. संन्यास लेने से पहले धवन लंबे समय तक टीम से बाहर चल रहे थे.

3/7

इस विकेटकीपर ने भी कहा बाय-बाय

भारत और बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी इस साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. ऋषभ पंत की चोट के बाद साहा ने भारत के फ्रंटलाइन विकेटकीपर की भूमिका को अंजाम दिया था. कीपिंग स्किल के आधार पर उनको भारत का नंबर एक कीपर भी आंका जाता है. हालांकि, पंत की वापसी के बाद साहा का करियर सीमित होना पहले से तय था.

4/7

DK ने भी लिया फैसला

दिनेश कार्तिक एक और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही वह अब बतौर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अलविदा कह चुके हैं. कार्तिक पिछले टी20 विश्व कप में अपनी असाधारण वापसी और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में गजब की फिनिशिंग क्षमता के कारण सुर्खियों में आए थे.

5/7

विराट-रोहित का T20I से संन्यास

भारत के बैटिंग लीजेंड विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टी20 विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से अपनी विदाई की घोषणा कर दी थी. पिछले एक-दो साल से टी20 क्रिकेट में इन खिलाड़ियों की मौजूदगी काफी कम थी. इन दोनों ने विश्व कप में अंतिम बार अपनी टी20 इंटरनेशनल उपस्थिति दर्ज कराते हुए ट्रॉफी भी उठाने में कामयाबी हासिल की. हालांकि दोनों खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल का हिस्सा हैं और वनडे व टेस्ट मैचों में भी सक्रिय हैं.

6/7

जडेजा ने भी कहा अलविदा

विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह रवींद्र जडेजा ने भी टी20 विश्व कप के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को विराम दे दिया. जडेजा इस फॉर्मेट में एक भी शानदार ऑलराउंडर की भूमिका को अंजाम दे रहे थे. जडेजा टेस्ट और वनडे टीमों का भी अहम हिस्सा हैं और अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय जमीन पर होने वाले टेस्ट मैचों में उनकी भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है.

7/7

इन्होंने भी लिया संन्यास

प्रमुख नामों के अलावा भारत के सौरभ तिवारी ने भी इस साल संन्यास की घोषणा कर दी. तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी संन्यास ले लिया. एक समय उमेश यादव के साथ वरुण आरोन अपनी रफ्तार और खतरनाक यॉर्कर को लेकर काफी सुर्खियों में आए थे. हालांकि, बाद में उनका करियर चोटों ने काफी प्रभावित रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link