WTC फाइनल की हार को भुलाने इंग्लैंड में घूमने निकले भारतीय खिलाड़ी, वायरल हुईं फोटोज
नई दिल्ली: World Test Championship के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच की हार को भुलाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अब इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इसी बीच सभी खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
1/5
अनुष्का शर्मा के साथ दिखे विराट कोहली
भारत के कप्तान विराट कोहली को भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इंग्लैंड में एक कॉफी शॉप में देखा गया. कोहली ने तस्वीर साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.
2/5
शमी का स्टाइलिश लुक
मोहम्मद शमी भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने एक फोटो के लिए कार के साथ पोज दिया. शमी इस फोटो में वाकई स्टाइलिश लग रहे थे.
3/5
ईशांत और उनकी पत्नी के साथ मयंक का परिवार
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ दिखीं. ईशांत के साथ मयंक अग्रवाल और उनकी पत्नी भी एक फोटो में दिखे.
4/5
यूरो देखने पहुंचे पंत
इसी बीच रिषभ पंत इंग्लैंड और जर्मनी के बीच यूरो 2020 मैच देखने वेम्बली स्टेडियम पहुंचे.
5/5
रोहित के परिवार के साथ रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और रोहित शर्मा की पत्नी और बेटी के साथ एक तस्वीर साझा की.