इन भारतीय क्रिकेटर्स ने खेल के अलावा बिजनेस से भी कमाए हैं करोड़ों रुपये
जहां तक दौलत कमाने की बात आती है वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का कोई मुकाबला नहीं है. रिटायरमेंट के बाद भी इनकी शान में कोई कमी नहीं आती क्योंकि वो इससे पहले अपने बिजनेस की शुरुआत कर चुके होते हैं. खेल के अवाला कई भारतीय क्रिकेटर्स ने करोड़ो रुपये कमाए हैं. आइये जानते हैं इन स्टार क्रिकेटर्स के बिजनेस के बारे में.
सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में काफी कामयाब रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद वो कई बिसनेस वेंचर्स संभाल रहे हैं. तेंदुलकर्स (Tendulkar’s) और सचिंस (Sachin’s) नाम के उनके चेन ऑफ रेस्टोरेंट्स हैं. मास्टर ब्लास्टर सच (Sach) और एस ड्राइव (S Drive) नाम के फिटनेस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं. इसके अलावा इंडियन सुपर लीग (ISL) में केरला ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब (Kerala Blasters FC) के को-ओनर हैं.
वीरेंद्र सहवाग
इंटरनेशल क्रिकेट से रिटायर होने पहले ही वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने गुड़गांव में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल (Sehwag International Schools) खोला था. इन स्कूलों में कई गरीब बच्चों को भी शिक्षा दी जाती जो पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते.
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने 'सौरव्स- द फूड पवेलियन' के नाम से रेस्टोरेंट बिजनेज में एंट्री ली थी, जिसमें उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने डिजिटल स्टार्ट-अप फ्लिकस्त्री में इनवेस्ट किया. इसके अलावा उन्होंने इंडियन सुपर लीग की टीम एटीके (ATK) को खरीदा. इस फुटबॉल क्लब ने 2 लीग ट्रॉफियां जीती.
एमएस धोनी
'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने क्रिकेट करियर में काफी दौलत कमाई है जिसे उन्होंने बिजनेस में भी लगाया है. उनके नाम सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम है जिसका नाम है माही रेसिंग टीम इंडिया (Mahi Racing Team India). साल 2011 में मागी गल्फ ऑयल (Gulf Oil) के ब्रांड ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए थे, जल्द ही वो इस कंपनी के सीईओ भी बन गए. धोनी ने सेवन (Seven) के नाम से एपरेल और फिटनेस प्रोडक्ट ब्रांड शुरू किया था. उनके जिस बिसनेस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो है उनके फार्म हाउस में की जाने वाली खेती और पशुपालन. इसमे कड़कनाथ (Kadaknath) मुर्गे का बिजनेस काफी चर्चा में रहा.
विराट कोहली
टीम इंडिया के मजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन सुपर लीग (ISL) मे गोवा फुटबॉल क्लब (Goa FC) के मालिक है. उन्होंने रॉन्ग (WRONG) ब्रांड के कपड़ों की शुरुआत की जिसमें उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की. चूंकि वो फिटनेस फ्रीक हैं, इस लिए वो जिम के बिजनेस में कूद पड़े. उन्होंने देश भर में चिजेल नाम का जिम खोल लिया है.