कभी नहीं देखी होंगी MS Dhoni के बंगले की ये Inside Photos, सुविधाएं किसी महल से कम नहीं

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने होम टाउन रांची (Ranchi) में फुर्सत के पल बिताना पसंद करते हैं. वो आलीशान बंगले में अपनी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) और बेटी जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) के साथ रहते हैं. माही का बंगला किसी शाही महल से कम नहीं है और उसके अंदर सभी सुविधाएं मौजूद हैं. आइए नजर डालते हैं माही के शानदर बंगले पर.

1/5

बेहद सुंदर है माही का घर

एमएस धोनी (MS Dhoni) के घर का फ्रंट डिजाइन काफी शानदार है और छत का रंग ब्लैक है. उनका बंगला करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है. ये बंगला रांची में स्थित है.

2/5

बाइक्स के लिए अलग जगह

इस बात से हर क्रिकेट फैंस वाकिफ हैं एमएस धोनी (MS Dhoni) मोटर बाइक्स के शौकीन हैं. उनके पास दो चक्कों की सवारी का काफी कलेक्शन है. ऐसे में उन्होंने अपने बंगले में खास जगह बनाई है जिसमें वो बाइक्स रखते हैं. 

3/5

धोनी के घर में प्लेग्राउंड, जिम और पूल भी

एमएस धोनी (MS Dhoni) के बंगले में जिम, स्वीमिंग पूल और पार्क के साथ-साथ कई इंडोर गेम्स खेलने की जगह है. 

4/5

शानदार है इंटीरियर

एमएस धोनी (MS Dhoni) के बंगले का इंटीरियर काफी शानदार है. इनके लिविंग रूम में ब्राउन कलर का मखमली सोफा और एक कॉफी टेबल भी है.  

5/5

आलीशान है घर का बेडरूम

एमएस धोनी (MS Dhoni) का बेडरूम काफी मॉडर्न है. उनके बेड का हिस्सा छत को करीब-करीब छूता हुआ नजर आता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link