IPL Auction 2021: Tempo Driver के बेटे Chetan Sakariya को Rajasthan Royals ने बना दिया करोड़पति

नई दिल्ली: आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई, सौराष्ट्र (Saurashtra) के क्रिकेटर चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) उनमें से एक हैं. वो इस टूर्नामेंट के लेटेस्ट करोड़पति खिलाड़ी हैं. वो बाएं हाथ के पेसर हैं जो भविष्य में स्टार प्लेयर बन सकते हैं.

1/5

राजस्थान ने बनाया करोड़पति

आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) के दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी ने चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को 1.2 करोड़ की कीमत में खरीदा है. वो 18 फरवरी के दिन को कभी भूल नहीं पाएंगे क्योंकि उन्हें आगे का रास्ता मिल गया है.

2/5

भाई के निधन से दुखी

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के मुताबिक उनके भाई ने जनवरी 2021 में खुदकुशी कर ली थी. उस वक्त वो अपने घर में नहीं थे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेल रहे थे. जब चेतन घर लौटे तब उनके पिता ने ये दुखद खबर सुनाई.

3/5

आसान नहीं था सफर

आईपीएल तक पहुंचना चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के लिए किसी ख्वाब पूरा होने जैसा था, लेकिन ये सफर काफी मुश्किल रहा. 2 साल पहले उनके पिता ने टेम्पो ड्राइवर की नौकरी छोड़ी ताकि वो गुजरात के वरतेज (Vartej) शहर में अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें. 5 साल पहले उनके पास टीवी नहीं था. तब चेतन दोस्त के घर पर क्रिकेट मैच देखते थे. 

4/5

RCB के साथ UAE गए थे

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में में वो आरसीबी (RCB) के साथ यूएई (UAE) गए थे. वो इस टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल किए गए थे. इस रोल में उन्होंने कोचिंग स्टाफ साइमन कैटिच (Simon Katich) और माइक हेसन (Mike Hesson) को अपना मुरीद बना लिया था. 

5/5

पिता को दिलाना चाहते हैं अपना मकान

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) कहते हैं कि वो कभी नहीं चाहते हैं कि उनके पिता को काम करना पड़े, वो खुद अपने परिवार का ख्याल रखना चाहते. चेतन की ख्वाहिश है कि वो अपनों के लिए अच्छे इलाके में मकान खरीदें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link