IPL 2020: जानिए धोनी समेत सभी 8 कप्तानों की जीत का रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 62 मैच कप्तान के तौर पर जीते हैं.

1/8

धोनी हैं दूसरों से बेहद आगे

आईपीएल-2008 में पहले सीजन से ही कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी अन्य सभी कप्तानों से बहुत आगे हैं. 3 बार खिताब जीत चुके धोनी आईपीएल में 150 से ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. धोनी ने अब तक 175 मैच में कप्तानी करते हुए 105 मैच में कप्तान के तौर पर जीत हासिल की है. उन्हें 69 मैच में हार मिली है, जबकि 1 मैच रद्द रहा है. कप्तान के तौर पर धोनी का जीत प्रतिशत सबसे बढ़िया 60.34 का रहा है. (फोटो- Twitter/@chennaiIPL)

2/8

रोहित हैं धोनी के पीछे

मुंबई इंडियंस को 4 खिताब जिताकर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान बन चुके रोहित शर्मा 2013 सीजन में कप्तानी संभाली थी. रोहित ने अब तक 105 मैच में मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें उनका रिकॉर्ड 60 जीत और 43 हार का रहा है. उनकी टीम के 2 मैच टाई रहे हैं. रोहित की कप्तानी में जीत प्रतिशत 58.09 का रहा है. (फोटो- Twitter/@miplatan)

3/8

विराट हैं तीसरे नंबर पर

पिछले 9 सीजन से लगातार आरसीबी की कप्तानी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम को खिताब के साथ ही जीत भी ज्यादा नहीं दिला पाए हैं. विराट ने अब तक आईपीएल में 110 मैच में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें महज 49 में जीत मिली है, जबकि 55 मैच में उनकी टीम हार गई है. टीम ने 2 टाई मैच खेले हैं, जबकि 4 मैच बीच में ही रद्द हो गए थे. विराट की कप्तानी में आरसीबी का जीत प्रतिशत 47.16 का रहा है. (फोटो- Twitter/@ICC)

4/8

डेविड वॉर्नर का जीत प्रतिशत भी बढ़िया

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल-2013 से आईपीएल-2017 तक टॉस उछाला है. उन्होंने 47 मैच में 26 जीत हासिल की हैं, जबकि 21 मुकाबलों में उनकी टीम को हार हासिल हुई. उनका जीत प्रतिशत 55.31 का रहा है. (फोटो-Twitter@JamnagarJackass)

5/8

स्टीव स्मिथ भी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

राज्स्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steave Smith) ने 2012 से 2019 के बीच तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है. उन्होंने 29 मैच में से 19 में जीत हासिल की है, जबकि 9 में उनकी टीम को हार मिली है. एक मैच रद्द रहा है. स्मिथ की जीत का प्रतिशत 67.85 का है. (फाइल फोटो)

6/8

श्रेयस अय्यर को समझनी होंगी बारीकियां

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 24 मैच में 13 जीत हासिल की हैं और 10 मैच में उनकी टीम हारी है. एक मैच टाई रहा है. उनका जीत प्रतिशत 56.25 का है. लेकिन श्रेयस के लिए अभी कप्तानी की कई बारीकियां सीखनी बाकी हैं. (फोटो- Twitter/@DelhiCapitals)

7/8

दिनेश कार्तिक भी बढ़ रहे हैं आगे

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 36 मैच में कप्तानी करते हुए 17 में जीत हासिल की है. उन्हें 18 मैच में हार मिली है और 1 मैच टाई रहा है. दिनेश का जीत प्रतिशत 48.61 का है. (फोटो- Twitter/@KKriders)

8/8

राहुल के लिए कप्तानी है नया सौदा

आईपीएल-2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)के कप्तान बनाए गए धुरंधर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इससे पहले कभी इस लीग में कप्तानी नहीं की है. उनके सामने आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक को शीर्ष पर पहुंचाने की चुनौती है. (फोटो- Twitter/@lionsdenkxip)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link