Anil Kumble का रिकॉर्ड खतरे में, James Anderson हैं बस 6 कदम दूर
नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) जब 2 जून को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरेंगे तो भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिकॉर्ड निशाने पर होगा.
614 विकेट ले चुके हैं एंडरसन
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अब तक 160 टेस्ट मैचों में 614 विकेट हासिल किए हैं. 600 का आंकड़ा पार करने वाले वो दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं.
कुंबले के रिकॉर्ड के करीब एंडरसन
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 132 मैचों में 619 विकेट हासिल किए थे. अब जेम्स एंडरसन (James Anderson) कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 6 विकेट दूर हैं.
एंडरसन के लिए बाएं हाथ का खेल
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वो पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं, ऐसे में उनके लिए अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.
कुक के रिकॉर्ड के करीब
जेम्स एंडरसन (James Anderson) के निशाने पर एक और रिकॉर्ड है. अगर जिम्मी 2 जून को टेस्ट खेलते हैं तो वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) के 161 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
एक और रिकॉर्ड पर नजर
जेम्स एंडरसन (James Anderson) 1000 फर्स्ट क्लास विकेट से महज 8 कदम दूर हैं. उन्होंने 259 मैचों में 992 विकेट हासिल किए है. इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज एंड्रयू कैडिक (Andrew Caddick) 2005 में ये मुकाम हासिल करने वाले इंग्लैंड के आखिरी खिलाड़ी थे.