Kane Williamson इलाज के लिए Hospital गए, लेकिन Nurse के इश्क में `बीमार` पड़ गए

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) मैदान में विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं, लेकिन वो इश्क की पिच पर वो कई साल पहले क्लीन बोल्ड हो चुके हैं. आइए नजर डालते हैं उनकी

Jun 20, 2021, 06:00 AM IST
1/7

बेहद खास है लव स्टोरी

केन विलियमसन (Kane Williamson) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन उनकी लव स्टोरी दूसरे से बेबक अलग और खास है.

2/7

निजी जिंदगी में अलग इंसान हैं केन

केन विलियमसन (Kane Williamson) की क्रिकेट लाइफ जितनी सादगी भरी है, निजी जिंदगी में वो उतने ही रंगीन मिजाज रहे हैं.

3/7

पहली मुलाकात में क्या हुआ?

केन विलियमसन की गर्लफ्रैंड का नाम सारा रहीम है (Sarah Raheem), जो पेशे से एक नर्स हैं. केन और सारा की पहली मुलाकात काफी दिलचस्प है, दरअसल, दोनों पहली बार तब मिले जब केन एक बार अपने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. वहां सारा को पहली बार देखते ही वो अपना दिल दे बैठे थे. सारा को भी केन काफी पसंद आए. 

4/7

जब प्यार में बदल गई दोस्ती

धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. केन विलियमसन (Kane Williamson) और सारा रहीम (Sarah Raheem) कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहे फिर उन्होंने शादी कर ली.

5/7

सीक्रेट रखना चाहते थे रिश्ता

दोनों ही अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं, मगर इतने बड़े क्रिकेट स्टार की पर्सनल लाइफ मीडिया से छिपी रह जाए, ये मुमकिन नहीं था. 

6/7

सारा को लेकर हुआ था विवाद

आपको ये भी बता दें कि सारा रहीम को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. उनका नाम पाकिस्तान से जोड़ा गया था. खबरों की मानें तो सारा एक पाकिस्तानी लड़की हैं, उनका रंग उनको मूल रूप से एशियाई बताता है. वैसे सारा बेसिकली इंग्लैंड की रहने वाली हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि शायद उनके पूर्वज पाकिस्तान से ताल्लुख रखते थे जो बाद में न्यूजीलैंड में आकर बस गए होंगे.

7/7

2020 में हुआ बेटी का जन्म

16 दिसंबर 2020 को  सारा रहीम (Sarah Raheem) ने केन विलियमसन (Kane Williamson) के बेटी को जन्म दिया, जिसका ऐलान केन इंस्टाग्राम के जरिए किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link