बेहद खूबसूरत हैं मनीष पांडे की वाइफ आश्रिता, साउथ इंडियन फिल्मों में मचाई धूम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है.

1/5

कैसी है मनीष पांडे की पर्सनल लाइफ?

कोरोना वायरस के कारण IPL नहीं खेला जा रहा है, जिससे ज्यादातर क्रिकेटर्स अपने घर पर ही हैं. भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2 दिसंबर 2019 को साउथ इंडियन एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के साथ शादी रचाई थी.

2/5

साउथ इंडियन फिल्मों में मचाई धूम

मनीष पांडे की वाइफ आश्रिता शेट्टी की बात करें तो वह साउथ इंडिया फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. आश्रिता शेट्टी ने इंद्रजीत और उधयम एनएच4 जैसी फिल्मों में काम किया है.  

 

3/5

करियर की शुरुआत फिल्म उदयम एनएच 4 से की

आश्रिता शेट्टी ने साल 2010 में 'क्लीन एंड क्लीयर फ्रेश फेस ब्यूटी कॉन्टेस्ट' में हिस्सा लिया और विनर रहीं, जिसके बाद आश्रिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'उदयम एनएच 4' से की थी. 

4/5

कई बड़ी हिट फिल्‍मों में काम किया

फिल्म 'उदयम एनएच 4' को जाने-माने निर्देशक मणिमरण ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, फिर आश्रिता शेट्टी ने  इंद्रजीत, ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम जैसी कई बड़ी और हिट फिल्‍मों में काम किया है.  

5/5

लंबे समय तक डेट करते रहे

शादी से पहले मनीष पांडे और एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करते रहे. लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी का फैसला किया. बता दें कि मनीष पांडे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी 2020 को खेला था. इसके बाद मार्च के मध्य से ही कोरोना वायरस के कारण भारतीय टीम क्रिकेट के मैदान से दूर है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link