जब Sachin Tendulkar पहुंचे जंगल, Tiger के साथ खींची Selfie

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों फुर्सत के पल बिता रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अपने रिटायरमेंट के वक्त कहा था कि मैं क्रिकेट में बिजी होने की वजह से परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पाया, लेकिन संन्यास के बाद वो अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ टूर पर निकलते हैं. हाल में ही उन्होंने भारत के कई राज्यों की यात्रा की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उनका कहना है कि ट्रेवलिंग से हमारा दिमाग खुलता है और खुद को खोजने में मदद मिलती है. महामारी की वजह से यात्रा पर प्रतिबंध लगा था, लेकिन अब वो देश के सफर का लुत्फ उठा रहे हैं.

1/4

महाराष्ट्र की यात्रा

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने गृह राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में घूमना काफी पसंद करते हैं. हाल ही में वो ताडोबा नेशनल पार्क की यात्रा पर गए, जहां उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था. ये इस राज्य का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है. ये पहली बार नहीं है कि मास्टर ब्लास्टर पहली दफा यहां आए हों, साल 2016 में उन्होंने इस जगह का दौरा किया था.

2/4

गोवा में मस्ती

हर हिंदुस्तानियों और विदेशियों की तरह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी गोवा (Goa) का समंदर काफी पसंद आता है. यहां के टूरिस्ट स्पॉट का लुत्फ उठाना उन्हें बेहद पसंद है वो अकसर अपने परिवार के साथ यहां घूमना पसंद है.

3/4

बाघ से सामना

राजस्थान (Rajasthan) देश का ऐसा राज्य है जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जब इस प्रदेश की यात्रा की तो उनका सामना टाइगर से हुआ. हालांकि बाघ उनसे ज्यादा करीब नहीं था, इसलिए सचिन ने मौका देखकर सेल्फी खींच ली.

4/4

केरल का सफर

दक्षिण भारत का राज्य केरल (Kerala) अपनी अलग पहचान के लिए काफी मशहूर है. यहां का संस्कृति सैलानियों का मन मोह लेती है. यहां के समुद्र तट, हरियाली, बैकवाटर, नदी, झरने और वन्यजीव काफी सुकून देते हैं. सचिन भी अक्सर यहां का आनंद जरूर लेते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link