IND vs BAN: टीम इंडिया को हराने वाला कौन है ये 25 साल का बांग्लादेशी खिलाड़ी? विराट-रोहित जैसे दिग्गजों से छीन ले गया जीत

Mehidy Hasan Miraz: टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन (Mehidy Hasan Miraz) रहे. उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई. मेहदी हसन केवल 25 साल के ही हैं, लेकिन वह अभी तक बांग्लादेश के लिए 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. आइए आपको बताते हैं मेहदी हसन के बारे में.

मोहिद खान Sun, 04 Dec 2022-9:58 pm,
1/5

मेहदी हसन (Mehidy Hasan Miraz) ने इस मैच में नाबाद 38 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को जीत दिलाई. बांग्लादेश ने 136 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मेहदी हसन की पारी के दम पर ही वह 187 रनों के टारगेट को हासिल कर सके. 

2/5

मेहदी हसन (Mehidy Hasan Miraz) बांग्लादेश के लिए अभी तक कुल 35 टेस्ट मैच, 65 वनडे मैच और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 1089 रन और 135 विकेट, वनडे में 653 रन के साथ 76 विकेट और टी20 में 216 रन बनाए हैं. टी20 में उन्होंने 8 विकेट भी हासिल किए हैं. 

3/5

बांग्लादेश की टीम में मेहदी हसन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. उन्हें सबसे पहले टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, वहीं अगले ही साल वह वनडे और टी20 की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. 

4/5

साल 2019 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर आतंकवादी हमला हुआ था. आपको बता दें कि उस समय मेहदी हसन (Mehidy Hasan Miraz) भी न्यूजीलैंड दौरे पर थे और बाल-बाल बचे थे. 

5/5

मेहदी हसन (Mehidy Hasan Miraz) ने साल 2019 में ही शादी की थी. खास बात ये थी कि मेहदी इस आतंकवादी हमले के एक हफ्ते बाद ही अपनी मंगेतर राबिया अख्तर से शादी बंधन में बंधे गए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link