India vs Australia: Melbourne में Boxing Day Test जीत सकती है Team India, जानिए ये 4 वजह

India vs Australia Melbourne Boxing Day Test: एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) हारने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है. अब 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) खेला जाएगा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 24 Dec 2020-11:44 am,
1/4

भारतीय टीम को रास आएगी मेलबर्न की पिच (India vs Australia Melbourne Boxing Day Test)

India vs Australia Melbourne Boxing Day Test: मेलबर्न (Melbourne) के मैदान पर पिछले 5 साल से लेकर अब तक ज्यादातर टेस्ट मैचों में सपाट विकेट्स देखने को मिली हैं. सपाट पिचें टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बहुत रास आती हैं. मेलबर्न में खेले गए पिछले ज्यादातर मैचों में टीमें औसतन 500 के करीब स्कोर बनाती रही हैं. खुद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी मेलबर्न की पिच से काफी खुश नहीं हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा था कि उम्मीद करते हैं भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में तेज और उछाल भरी पिच मिलेगी. (फोटो-Reuters)

2/4

पिछले दौरे में पुजारा ने ठोका था शतक (India vs Australia Melbourne Boxing Day Test)

India vs Australia Melbourne Boxing Day Test: पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे (Australia Tour) पर मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (106) ने शानदार शतक ठोका था, जिससे भारत ने यहां 137 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने मेलबर्न में तब साल का सूखा खत्म किया था. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट गंवाकर 443 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर समेट दी. भारत ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी 106 रनों पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य दिया था. (फोटो-ANI)

3/4

मयंक अग्रवाल ने भी किया था कमाल

पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने इस मैदान पर अपना धमाकेदार टेस्ट डेब्यू किया था. मयंक अग्रवाल ने मेलबर्न में पिछली बार पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे. मयंक अग्रवाल रनों के भूखे हैं और वह इस मैदान पर अच्छा कर सकते हैं, जहां उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. (फोटो-BCCI)

4/4

टॉस जीते तो मैच जीते

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो 14 टेस्ट हुए हैं. उनमें सिर्फ दो बार ही किसी टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली है. बाकी मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदेमंद रहती है और उसे ही जीत मिली है. भारत ने अपने तीनों मैचों यहां पर पहले बैटिंग करते हुए ही जीते हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टॉस जीते तो मैच में जीत मिलने के चांस बढ़ जाएंगे. अगर ऐसा हो जाता है तो भारत न केवल सीरीज में बराबर आ जाएगा बल्कि मेलबर्न में उसका रिकॉर्ड भी बेहतर हो जाएगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link