साल 2022 में इन 5 प्लेयर्स ने संन्यास लेकर फैंस को किया मायूस, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल
These Players Take Retirement In Year 2022: साल 2022 में समाप्त होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. साल 2022 में कई दिग्गज प्लेयर्स ने संन्यास ले लिया. इन खिलाड़ियों ने सालों तक मैदान पर अपना जलवा बिखेरा. लेकिन साल 2022 में ये खिलाड़ी मैदान से दूर हो गए. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने 20 अप्रैल 2022 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज टीम को कई मैच जिताए. उन्होंने 123 वनडे मैच और 101 टी20 मैच खेले हैं.
इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन ने अपने दम पर इंग्लैंड को साल 2019 का वनडे वर्ल्ड दिलाया था. उन्होंने 28 जून 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. वह इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले पहले कप्तान भी बने थे.
झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने साल 2022 में ही रिटायरमेंट का ऐलान किया था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला. उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में कुल 44 विकेट लिए थे. 204 वनडे मैचों में 255 विकेट लिए. वहीं, 68 T20 मैचों में 56 विकेट लिए.
रॉबिन उथप्पा
साल 2007 की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने 14 सितंबर 2022 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे मैच और 12 टी20 मैच खेले हैं.
मिताली राज
भारतीय महिला टीम की कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने 8 जून 2022 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का संन्यास लेने का ऐलान किया था. 40 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का फैसला किया. उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं.