IPL 2023: इन विदेशी खिलाड़ियों की आईपीएल में एक ना चली, चंद मैचों में ही खत्म हुआ करियर

Indian Premier League: आईपीएल (IPL) सीजन 16 सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस लीग में हर साल दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मैदान में खेलने उतरते हैं. इस लीग में खेलकर खिलाड़ी पूरी दुनिया में पहचान बनाते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बार में बताएंगे जो इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं, मगर बहुत कम लोग ही इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 15 Mar 2023-10:37 pm,
1/5

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम माइकल क्लिंगर (Michael Klinger) साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए आईपीएल में खेले थे, लेकिन इनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.

2/5

क्लिंगर ने इस सीजन में खेले 4 मैचों में 18.25 की औसत और 94.81 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 73 रन बनाए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद वह कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके.

3/5

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सलामी बल्लेबाज एड्रियन बराथ (Adrian Barath) भी आईपीएल खेल चुके हैं. एड्रियन साल 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल खेले थे. इस सीजन में उन्होंने 3 मैचों में 21 की औसत से 42 रन बनाए और 33 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था. इस सीजन के बाद उन्हें आईपीएल में कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला.

4/5

ग्राहम नेपियर (Graham Napier) साल 2009 में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. एसेक्स के लिए 58 गेंदों में 152 रन बनाकर सुर्खियां बटोरने वाले ग्राहम नेपियर ने आईपीएल में केवल 1 मैच ही खेला था. इस मैच में नेपियर ने 16 गेंदों में एक चौके के साथ सिर्फ 15 रन बनाए थे.

5/5

ली कार्सेलडीन (Lee Carseldine) साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे. आईपीएल में जब पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन हुए तब उनकी जगह इन्हें शामिल किया गया था, ये एक ऑलराउंडर थे. आईपीएल में कार्सेलडीन ने खेले 5 मैचों में 20.25 की औसत और 119.12 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 81 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया था. हालांकि इस सीजन के बाद ये कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बने.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link