Hasan Ali Wife: `हूर की परी` है PAK क्रिकेटर हसन अली की वाइफ, फोटो देखते ही एकदम हो जाएंगे लट्टू!

Hasan Ali Wife: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं. हसन अली की शादी भारत में रहने वाली शामिया आरजू से हुई. शामिया आरजू दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं. उनके द्वार शेयर किए फोटोज फैंस बहुत पसंद करते हैं.

1/5

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali) ने 20 अगस्त 2019 को शामिया आरजू (Samiya Arzoo) से निकाह किया था. शामिया मूल रूप से हरियाणा के नूंह जिले के मेवात इलाके की रहने वाली हैं. दोनों ने परिवार की मर्जी से दुबई में शादी की थी. 

2/5

हसन अली के मुताबिक उनकी शामिया आरजू से मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. फिर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. हसन अली और शामिया आरजू की शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. 

3/5

नूंह जिले के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया आरजू (Samiya Arzoo) के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं. लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल सगे भाई थे. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद तुफैल पाकिस्तान चले गए थे जबकि उनके दादा हिंदुस्तान में ही रह गए थे. पूर्व सांसद तुफैल का परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है. उनके जरिए ही हसन से शामिया का रिश्ता तय हुआ है.

4/5

हसन अली की वाइफ शामिया आरजू ने एक दफा इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं. शामिया आरजू ने कहा कि उन्हें विराट कोहली की बैटिंग देखना पसंद है. शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है. 

5/5

हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 21 टेस्ट, 60 वनडे और 49 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2017 में पाकिस्तान की चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में हसन अली ने शानदार प्रदर्शन किया था. हसन अली रिवर्स स्विंग के बड़े महारथी हैं, लेकिन एशिया कप 2022 के लिए उन्हें पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link