PHOTOS: शादी से पहले पापा बन चुका है ये स्टार क्रिकेटर, अब तक है कुंवारा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने शानदार खेल के लिए मशहूर हैं. उनकी पर्सनल लाइफ भी अकसर मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं. वो शादी से पहले पिता बन चुके हैं.

Sun, 02 Jan 2022-2:26 pm,
1/5

कमिंस-बोस्टन की सगाई

जब पैट कमिंस (Pat Cummins)  ने फरवरी 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन (Becky Boston) से सगाई कर ली थी. लेकिन अब तक शादी नहीं की.

2/5

जब फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने जब अपने प्रेग्नेंसी की ऐलान किया था, तब उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए कई बार बेबी बंप (Baby Bump) फ्लॉन्ट किया.

3/5

बेटे के पिता बने पैट कमिंस

पैट कमिंस (Pat Cummins) की मंगेतर बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने 8 अक्टूबर 2021 को बेटे एल्बी बोस्टन कमिंस (Albie Boston Cummins) को जन्म दिया था.

4/5

टूर के दौरान परिवार की आती है याद

क्रिकेट टूर की वजह से पैट कमिंस (Pat Cummins) को अक्सर पैट कमिंस (Pat Cummins) और एल्बी बोस्टन कमिंस (Albie Boston Cummins) से दूर रहना पड़ता है.

5/5

कब होगी कमिंस की शादी?

गौरतलब है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) और बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने अभी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link