पैट कमिंस को `Lady Luck` ने बनाया चैंम्पियन! 4 कप्तानों के साथ ऐसा ही हुआ; धोनी भी लिस्ट में शामिल
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने उठाई. इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में थी. यह छठा मौका था जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ODI वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. पैट कमिंस की कप्तानी में इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था और अब वर्ल्ड कप. इसके पीछे एक गजब संयोग निकलकर सामने आया है. दरअसल, 4 ऐसे कप्तान क्रिकेट के इतिहास में कमिंस को मिलाकर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने जिस साल शादी की उसके अगले साल टीम की कप्तानी करते हुए वर्ल्ड कप जीता है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम है.
भारत का फिर टूटा सपना
अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. इसके साथ ही टीम का एक बार फिट ICC ट्रॉफी जीतते-जीतते रह गई.
पैट कमिंस ने 2022 में की शादी
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 विनर कप्तान पैट कमिंस ने 1 अगस्त 2022 को बेकी बोस्टन से शादी की थी. उनकी शादी के अगले ही साल यानी 2023 में वह विश्व कप विजेता कप्तान बने.
रिकी पोंटिंग के साथ भी ऐसा ही हुआ
ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 4 बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ 2003 में ऐसा हुआ था. पोंटिंग ने 22 जून 2002 में रियाना जेनिफर के साथ सात फेरे लिए थे. इसके अगले ही साल यानी 2003 वर्ल्ड कप में टीम उनकी कप्तानी में ही वर्ल्ड कप विजेता बनी.
एमएस धोनी का नाम भी शामिल
पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में जिताया था. 28 साल बाद भारत ने यह वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. 4 जुलाई 2010 को माही पत्नी साक्षी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.
इयोन मोर्गन ने भी शादी के अगले साल जीता वर्ल्ड कप
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के साथ भी ऐसा ही हुआ. मोर्गन ने 3 नवंबर 2018 को तारा रिजवे के साथ 7 फेरे लिए थे. इसके अगले साल 2019 में ही उन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए विश्व कप जिताया था.